बैगन
कुछ फैला हुआ
सा डर है,
कुछ छाई है
इर्ष्या सी,
जीत से नहीं,
खुश होते -
हार से दूसरों की,
ना जाने क्या
चाहते हैं,
थाली का बैगन
हो जैसे,
आँखें मूंदे
भागते जाते हैं।
कुछ फैला हुआ
सा डर है,
कुछ छाई है
इर्ष्या सी,
जीत से नहीं,
खुश होते -
हार से दूसरों की,
ना जाने क्या
चाहते हैं,
थाली का बैगन
हो जैसे,
आँखें मूंदे
भागते जाते हैं।
Comments
Post a Comment