सपने

From Generative AI 

सपने होते है अलग अलग

किसी का सपना है की
समीक्षा बैठक से पहले
शिकायते जीरो हो जाए

किसी का सपना है की
केस पकड़ में आये तो कोई
किसी को तो सजा मिल जाए

किसी का सपना है की
सीखे न सीखे कोई
ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण हो जाए

किसी का सपना है की
वर्क थोड़ा कम हो
स्टडी बिलकुल न हो पाए

किसी का सपना है की
थोड़ा थोड़ा करके जितना
करना है कर लो
पर कोई बड़ा खर्चा मुझ तक न आये

किसी का सपना है की
विकास मानव  का हो न हो
कुछ ट्रांसफर हो जाए

किसी का सपना है की
बड़ी लिस्ट हो संदेहजनक केसेस की
की अगला फ्रॉड लिस्ट से आये

किसी का सपना है की
रिबन कटौतियां और उद्घाटन करना
कब इनसे छुटकारा पाए

किसी का सपना है की
राज करू सभी पर मैं
न कोई सवाल पूछे
न कोई जवाबदेही हो
इसी में जीवन कट जाए

किसी का सपना है की
ऊपर के प्रेशर को नीचे पहुचाये
और निचले कर्मचारी की आवाज़ दब  जाए


किसी का सपना है की
जो सामाजिक सुरक्षा औरो को दे रहा
वही जीवन बीमा,
वही हेल्थ बीमा
वही भविस्य निधि की सुरक्षा
उसे भी मिल जाए

Comments

Popular posts from this blog

Type of Common Charts used in visualization

बैगन

Building a Better Future: Pathways Over Chariots